परीक्षा में सफलता और नौकरी के लिए उपाय – प्रदीप मिश्रा

दोस्तो, प्रमुख कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा को कौन नहीं जानता। मिश्रा जी कथाओं में बताये गए उपाय और टोटकों की वजह से अक्सर चर्चओं में रहते हैं। प्रदीप मिश्रा जी अक्सर अपनी कथा में कहते रहते हैं कि “एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल” और उनकी इस बात का शिव भक्तों पर इतना असर हो रहा है कि अब सभी शिवालयों में भक्तो की भीड़ देखने को मिलती है। आज के आर्टिकल मैं हम पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा बताये गए एक अचूक उपाय को समझायेंगे, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र – छात्राओं के लिए है। पूज्य गुरुदेव कहते हैं कि, हमारे आस – पास कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो कई वर्षों से परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, किन्तु बहुत प्रयासों के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही हैं। जिसके कारण युवाओं मैं काफी नीरसता देखी जा रही है। कई ऐसे युवा हैं जो नौकरी कर रहे थे किन्तु कुछ समय से उनकी नौकरी छूट गयी है या कोरोना के बाद से नई नौकरी नहीं मिल पा रही है, वह भी इस उपाय को कर सकते हैं।Naukri ke liye karen yah upay

बहुत से युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों से प्रयास कर रहे हैं पर उन्हें भी सफलता नहीं मिल पा रही है। हर तरह से प्रयास करके देख लिया फिर भी काम नहीं बन पा रहा है, तो वह सभी युवा इस उपाय को कर सकते हैं। दोस्तो, हमें पूर्ण विस्वास है कि पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा बताये गए इस उपाय को अगर सच्ची श्रद्धा और विस्वास के साथ किया जाय तो भगवान भोलेनाथ आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेंगे।

नौकरी नहीं लग रही है तो क्या उपाय करें?

पूज्य गुरुदेव जी कहते हैं कि, परीक्षा में जाने से पहले अर्थात जिस दिन आपका पेपर है उसी दिन यह उपाय करना है। आपको थोड़ा सा कच्चा दूध लेना है उस दूध मैं दो काली मिर्च पीस कर डाल देनी हैं। अब आपके आस -पास जो भी बेलपत्री का बृक्ष हो उसकी जड़ में इस दूध का आधा भाग चढ़ा देना है। तथा बचा हुआ आधा भाग किसी शिवालय मैं जाकर भगवान भोलेनाथ के ऊपर अर्थात शिवलिंग पर चढ़ा देना है। और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए भगवान भोलेनाथ से अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करनी है। उसके बाद परीक्षा देने चले जाना, भगवान भोलेनाथ कि कृपा रही तो तीन महीने के अंदर आपको नौकरी मिल जाएगी।

दोस्तो हमें आशा है कि इस आर्टिकल मैं बताया गया परीक्षा में सफलता और नौकरी के लिए उपाय आपकी समझ आ गया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कर देना। हम आपकी सभी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं। “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं”

“अन्य महत्वपूर्ण कथाएं”
अन्य शिवपुराण उपाय CLICK HERE
रामायण की कहानियां CLICK HERE
महाभारत की कहानियां CLICK HERE
हमारा YOUTUBE चेंनल देखें CLICK HERE
Updated: August 3, 2024 — 4:37 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *