महाशिवरात्रि के उपाय – पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले)

दोस्तों पंडित प्रदीप जी मिश्रा को कौन नहीं जानता, आजकल दिन पर दिन मिश्रा जी के फोलॉयर बढ़ते ही जा रहे है। पंडित प्रदीप जी मिश्रा शिवमहापुराण के प्रमुख कथा वाचक हैं। अपनी कथा के दौरान मिश्रा जी शिव महापुराण के कुछ ऐसे उपाय या टोटके बताते रहते हैं जिनसे निराश लोगों के मन मैं उम्मीद की एक किरण जग जाती है। इन उपायों की वजह से मिश्रा जी अक्शर चर्चाओं मैं रहते हैं। जब से प्रदीप जी ने शिवपुराण के उपाय बताना प्रारम्भ किया है तब से शिवालयों मैं भक्तो की भीड़ बढ़ गयी है। शिव भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी अपने जीवन मैं किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बताये उपायों को आजमा कर देख सकते हैं। इस आर्टिकल मैं हम पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताये कुछ उपायों की चर्चा करेंगे।

Pandit Pradeep Ji Mishra (Sehore Wale)

मनोकामना पूर्ण करने हेतु उपाय:-

पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो आने वाली महशिवरात्रि के दिन शाम के समय अपने हाथ में एक काली मिर्च और सात काले तिल के दानों को पकड़कर अपनी मनोकामना को बोलकर भगवान शिव को अर्पण करना है । और देखते ही देखते अगली आने वाली शिवरात्रि तकआपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी |

रोग मुक्ति के लिए उपाय:-

पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति बहुत बीमार रहता है, मानसिक और शारीरिक किसी भी प्रकार की पीड़ा बार बार तंग करती है? तो उसको आने वाली महशिवरात्रि के दिन सात बेर के फल लेकर अपने सिर पर  घुमा कर भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पण कर देने हैं और भगवान भोलेनाथ से अपनी रोगमुक्ति की प्रार्थना करनी है। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में परिणाम आना शुरू हो जाएगा, जो दवाई नहीं लगती है वह भी लगनी शुरू हो जाएगी ।

सुख शांति के लिए उपाय:-

पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर आपके घर में बहुत लड़ाई झगडे रहते हैं, गृह क्लेश की स्थिति बानी रहती है तो आने वाली महशिवरात्रि के दिन सात गैहूं की बाली तोड़कर लाएं और किसी शिवालय में जाकर अपना नाम और गोत्र बोलकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें और भगवान भोलेनाथ से अपनी गृह शांति के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके घर में सुख शांति आएगी।

“अन्य महत्वपूर्ण कथाएं”
अन्य शिवपुराण उपाय CLICK HERE
रामायण की कहानियां CLICK HERE
महाभारत की कहानियां CLICK HERE
हमारा YOUTUBE चेंनल देखें CLICK HERE
Updated: March 2, 2024 — 8:45 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *